विकास श्रीवास्तव
बदायूं आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज जैसे पर्वों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम कसने के लिए जिले में सख्त अभियान चलाया। बुधवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 08 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, भारी मात्रा में दूषित मिठाई नष्ट की और सरसों तेल को सीज कर दिया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव ने जानकारी दी कि दातागंज के बराही क्षेत्र में नौशाद पुत्र दिलशाद के वाहन से छेना मिठाई का एक नमूना लिया गया, जबकि शेष लगभग 2100 किलोग्राम दूषित मिठाई, जिसका अनुमानित मूल्य ₹2.52 लाख है, उसे मौके पर ही नियम अनुसार नष्ट किया गया।
बिसौली के आसिफपुर रोड पर सैदर अली के वाहन से सरसों तेल का नमूना लिया गया। शेष 224 किलो तेल (मूल्य ₹36,000) को सीज कर दिया गया। बरेली रोड बदायूं से आस मोहम्मद के वाहन से मिश्रित दूध, बिनावर में विसेन साहू के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू का नमूना लिया गया, जबकि 12 किलो बूंदी लड्डू व बर्फी (मूल्य ₹3,150) नष्ट की गई।
तयूब के प्रतिष्ठान से लौंज का नमूना संग्रह कर सफाई संबंधी सुधार नोटिस दिया गया। वहीं रवि साहू (बरेली रोड) और कृष्णा डेयरी (आरिफपुर नवादा) से मिश्रित दूध के नमूने, और समरेर, दातागंज से एक चीनी से बने खिलौने का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया।
सभी 08 नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद FSSAI एक्ट 2006 के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे खाद्य पदार्थों को ढककर रखें, स्वच्छता बनाए रखें और बिना लाइसेंस के कारोबार न करें। आमजन को मिलावटी खाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया गया।
इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह, और अधिकारी भगवत सिंह, खुशीराम, राजेंद्र नाथ मिश्रा, माता शंकर बिंद, करन सिंह, प्रमोद कुमार, सीमा यादव आदि शामिल रहे।
खाद्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है और आमजन में राहत की लहर है।