बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आरपी इंटर कॉलेज मीरगंज की कक्षा 12 की छात्रा हिफ़्ज़ा फ़ातिमा ने एक दिन की तहसीलदार बनकर मिसाल पेश की। तहसील कार्यालय में पदभार संभालने के बाद हिफ़्ज़ा ने आत्मविश्वास के साथ राजस्व संबंधी 8 मामलों का निस्तारण किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
मीरगंज के तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने हिफ़्ज़ा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ प्रशासनिक कार्यों को समझकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं को नई दिशा मिलती है।
आरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार ने कहा कि हिफ़्ज़ा विद्यालय की प्रतिभाशाली और अनुशासित छात्रा है। उसकी यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के प्रबंधक निरुपम शर्मा ने भी हिफ़्ज़ा को बधाई दी और कहा कि उसने यह साबित किया है कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता रखती हैं।
विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टाफ ने हिफ़्ज़ा की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिफ़्ज़ा ने बताया कि यह अनुभव उसके लिए प्रेरणादायक रहा और वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।