खेत पर गन्ना बुबाई करने हेतु जाने के दौरान हुई घटना, ट्रेक्टर के निचे दबने से हुई पिता पुत्र की असमय मौत
जनपद बरेली के फतेहगंज
पश्चिमी नगर के मोहल्ला भिटौरा निवासी पिता-पुत्र की बृहस्पतिवार को सुबह हुए
हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया ! और गांब में शोक
व्याप्त हो गया ! पिता और पुत्र दोनों गन्ना बुवाई के लिए खेत पर जा रहे थे। अचानक
पिता-पुत्र का ट्रैक्टर रास्ते में खाई में पलट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से गांब सतुईया
पट्टी और वर्तमान में फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा पुलिया के पास में रहने वाले नंद
प्रकाश उम्र 55 वर्ष पुत्र
खेमराज अपने बेटे सुमित पाल उम्र 22 वर्ष के साथ बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे अपने गांव पट्टी खेत खेत में गन्ना
बुवाई के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर में उन्होंने हरी रेजा लादी हुई थी। खेत पर पहले
से मजदूर गन्ना छीलने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि खेत को जाने वाला
रास्ता काफी संकरा उबड़-खाबड़ था।
जिससे ट्रैक्टर
गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर पलटने से दोनों पिता-पुत्र उसके नीचे दब गए। हादसा
सुनसान इलाके में हुआ, जिससे काफी देर
तक किसी ग्रामीण को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी तब हुई जब खेत में काम
कर रहे मजदूर दोपहर में खाना खाने अपने घर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में
ट्रैक्टर पलटा देखा तो पास जाकर देखा, जहां पिता पुत्र दोनों मृत अवस्था में ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए थे। मजदूरों
ने तुरंत गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन एवं पूर्व प्रधान कृष्णपाल और
उनके दामाद एडवोकेट विशाल पाल, स्कूल प्रबंधक
बालेदीन पाल एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया,
लेकिन जब तक पिता पुत्र की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। ।पूर्व प्रधान कृष्णपाल ने बताया कि मृतक नंद प्रकाश के चार बच्चे हैं
जिसमें एक लड़की और तीन लड़के हैं जिसमें बड़ी लड़की की शादी की जा चुकी है और
मृतक नंद प्रकाश तीन बेटों में एक लड़का बाहर रहकर काम करता है और दो बेटे पिताजी
के साथ फतेहगंज पश्चिमी में रहते थे। आज सुबह नन्द प्रकाश और उनके दूसरे नंबर के
बेटे सुमित पाल की ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गई।