जागरण टुडे,गंजडुंडवारा (कासगंज)।
दीपावली पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप वर्मा ने गुरुवार को कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान अधिकारियों ने बाजारों में भीड़भाड़ की स्थिति, यातायात व्यवस्था तथा अतिक्रमण की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
सीओ संदीप वर्मा ने दुकानदारों और व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वे दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें और मुख्य मार्गों को अवरुद्ध न होने दें, जिससे आमजन को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ स्वाभाविक है, इसलिए व्यापारियों को सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान कई वाहनों के कागजातों की जांच की गई। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने और अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर सीओ ने दो बाइकों को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पैदल गश्त के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे बाजारों में सुरक्षा का वातावरण और अधिक मजबूत महसूस हुआ। पुलिस की सक्रियता से आमजन और व्यापारी वर्ग ने राहत की भावना व्यक्त की।
सीओ संदीप वर्मा ने कहा कि दीपावली जैसे प्रमुख पर्व पर शांति, सौहार्द और यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और त्योहार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं।