दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। यहां के माहौल को देखते हुए शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अफसर सड़कों पर भ्रमण कर शांति कायम रखने का संदेश दे रहे हैं। गुरुवार को बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने अधीनस्थ अफसरों और पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च के दौरान एडीजी रमित शर्मा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक, क्षेत्राधिकारी प्रथम आशुतोष शिवम, कोतवाली प्रभारी अमित पांडे और बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख बाज़ारों, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुज़रा।
इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से बातचीत कर उन्हें त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या शरारती गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुख्य बाज़ारों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बाजारों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और हर थाने के प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि सभी लोग मिलजुलकर सुरक्षित और खुशहाल दीपावली मना सकें।