अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक और महान शिक्षाविद सर सय्यद अहमद खान की स्मृति में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, रामपुर चैप्टर द्वारा 17 अक्टूबर को सर सय्यद डे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे हमीद लॉन, रामपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं यश भारती सम्मान से सम्मानित ओलंपिक कोच मुनव्वर अंज़ार, एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, अलीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आज़म मीर खान, मुरादाबाद के प्रसिद्ध एक्सपोर्टर नदीम अहमद, तथा ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में एएमयू के पूर्व छात्र सर सय्यद अहमद खान के जीवन, शिक्षा दर्शन और समाज सुधार में उनके योगदान पर अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर उनके विचारों और मिशन को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
रामपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. जमाल ए. खान ने बताया कि सर सय्यद अहमद खान का विज़न केवल अलीगढ़ तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने पूरे समाज को शिक्षा और जागरूकता के मार्ग पर अग्रसर करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि रामपुर चैप्टर सदैव इस सोच को जीवित रखने और समाज में शिक्षा के प्रसार हेतु सक्रिय रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान सर सय्यद के जीवन पर आधारित प्रस्तुति, कवरेज और संबोधन के माध्यम से उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों और पूर्व छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति अपेक्षित है।