शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी अर्जुन मौर्य ने कर्ज के दबाव और धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। उसने अपने गले में फंदा लगाने से पहले दो वीडियो बनाए थे। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में वह पड़ोसी महिला और दोस्त पर प्रताड़ित करने और जेवरात रखने का आरोप लगा रहा है। इस आधा पर अर्जुन के पिता श्याम सुंदरलाल ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी श्याम सुंदर लाल मौर्य ने बताया कि उनका बेटा अर्जुन मौर्य की सौरभ राठौर से अच्छी दोस्ती थी। आरोप है कि सौरभ ने अर्जुन से साढ़े छह लाख रुपये उधार लिए थे। अर्जुन ने यह रकम अपने जेवरात गिरवी रखकर दिए थे। इतना ही नहीं अर्जुन ने 2.40 लाख रुपये पड़ोसी शकुंतला देवी से ब्याज पर लेकर सौरभ को दिए थे। आरोप है कि अर्जुन की सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी भी सौरभ के पास हैं।
अर्जुन को सौरभ के पिता बब्बू राठौर और उसकी मां, उसका भाई मनोज राठौर, बुआ सुशीला राठौर और फूफा रतन लाल राठौर शकुंतला देवी के साथ मिलकर लगातार रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे। शकुन्तला देवी भी लगातार तीन चार दिन से उनके घर आकर अपने रुपये की मांग कर रही थीं, जिससे वह काफी परेशान था। इन सभी की प्रताड़ना से अर्जुन ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने से पहले सौरभ राठौर समेत उसके परिवार को उसने वीडियो बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। श्याम सुंदर लाल ने कहा कि उसके बेटे ने दोस्ती निभाने के लिए रुपया दिया, लेकिन आखिर में वही उसकी मौत का कारण बन गया। पत्नी रिंकी ने बताया कि पति पीछे दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वह कई दिनों से तनाव में थे, लेकिन घर वालों को कुछ नहीं बताया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।