Friday, January 30, 2026

Bareilly News : बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की लगी लताड़

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 17, 2025

Bareilly News : बाल विकास परियोजना कार्यालय पर खामियों की जांच को पहुंचे डीपीओ, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की लगी  लताड़
अब कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं, बल्कि सुपरवाइजर ही समूहों को करेंगी ड्राई फूड का वितरण 


जनपद बरेली के मीरगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय में धांधली और खामियों के उजागर होने के बाद शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार जांच करने हेतु पहुंचे। और खामियां मिलने के बाद सीडीपीओ और गैर हाजिर दिनों में हस्ताक्षर करने वाली सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई और सुपरबाईजर से स्पष्टीकरण भी मांग लिया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पहुंचे। तो उन्हें कार्यालय मेंं वर्ष भर से समूह की महिलाओं को कार्यालय से ड्राइ फूड वितरण कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नजर आईं, जिस पर डीपीओ भड़क गये और उन्होंने सुपरवाइजरों व सीडीपीओ को कड़ी लताड़ लगाई और कहा कि अब कार्यालय पर
सुपरबाइजर ही ड्राई फूड का वितरण करेंगीं, और आगे आंगनबाड़ी यहां पर बितरण करती हुई दिखाई न दें। 

इसके बाद डीपीओ ने ड्राईफूड रखे गोदाम को चैक किया तो कई दाल के पैकेट फटे हुए एवं जमीन पर पैकेट की दाल बिखरी हुई पाई गई। इस दौरान उन्होंने फटे हुए पैकेट सुरक्षित रखने एवं सीलन आदि से बचाकर रखने हेतु निर्देशित किया। 

रजिस्टर पर गैर हाजिर दिनों के कालम में हस्ताक्षर करने की आरोपी  सुपरवाईजर की लगी फटकार, स्पष्टीकरण मांगा

विगत दिनों नई नियुक्ति हांसिल करने वाली एक महिला सुपरवाईजर द्वारा गैर हाजिर रहने वाले दिनों में अगले दिन हस्ताक्षकर कर हाजिरी दर्ज किए जाने के मामला सामने आया। डीपीओ ने सुपरवाइजर को तलब कर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और उससे असंबैधानिक कार्य करने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांग लिया। और भविष्य में सुधर जाने की चेतावनी भी दी। 

आंगनबाड़ी के विरूद्ध कार्यवाई होना सुनिश्ति, बीडीओ की जांच में पाये गये थे फफूंदीनाशक दाल के पैकेट 

मीरगंज विकास क्षेत्र मीरगंज के गांव ठिरिया कल्यानपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा फफूंदीनाशक दाल के वितरण का मामला अभी कुछ दिनों पहले सामने आया था। इस मामले में खंड विकास अधिकारी आनन्द विजय यादव के निरीक्षण में भी आधा किलोग्राम के 33 पैकेट दाल के फफूंदी युक्त मिले। बीडीओ के मुताबिक दर्जन भरी पैकेट जांच हेतु कार्यालय पर मंगबा लिए गये। जिला कार्यक्रम अधिकरी मनोज कुमार का इस संदर्भ में कहना रहा कि प्रथम दृष्टया आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। 

अब कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं, बल्कि सुपरवाइजर ही करेंगी ड्राई फूड का वितरण 

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय पर अब सीडीपीओ के अलावा तीन महिला सुपरबाइजर तैनात हो गई हैं और अब कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं बल्कि सुपरबाइजर ही सीडीपीओ के निर्देशन में समूहों को ड्राईफूड का वितरण करेंगीं। और यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यालय पर वितरण करती पाई गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है कि  नियमानुसार ही ड्राईफूड का वितरण करायें और क्षेत्र में जाकर केंद्र चेक करें एवं पूरी डिटेल उपलब्ध कराकर अवगत करायें। ठिरिया कल्यापुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित है। और सुपरबाइजर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

 

 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.