जागरण टुडे, अतुल यादव, सोरों।
आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद की पुलिस प्रशासनिक रूप से पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में एसपी अंकिता शर्मा, सीओ आंचल चौहान, सोरों कोतवाल जगदीश चंद्र के नेतृत्व में शुक्रवार को कस्बे के मुख्य बाजार, सराफा मार्केट और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त का आयोजन किया गया।
त्योहारों के दौरान संभावित भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने बाजार में घूमकर आमजन और व्यापारियों से संवाद किया। इस दौरान व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया गया तथा उनसे अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखने की अपील की गई। एसपी अंकिता शर्मा, सीओ आंचल चौहान ने स्वयं कई दुकानों पर लगे कैमरों की जांच कर उनकी रिकॉर्डिंग व्यवस्था को भी परखा।
फ्लैग मार्च में पुलिस बल ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने और शांति व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी हवाई निगरानी की, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके।
आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य त्योहारों को शांति, भाईचारे और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में नियमित गश्त, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनाती और यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
त्योहारों के मद्देनज़र सोरों पुलिस की इस मुस्तैदी ने कस्बे के नागरिकों और व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है।