दीपावली पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के पहले एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। पैदल मार्च नावल्टी चौराहे से शुरु होकर कुतुबखाना बाजार, साहू गोपीनाथ रोड होते हुए शहामतगंज पहुंचकर समाप्त हुआ।
पुलिस के जवान दंगा-रोधी उपकरणों से लैस होकर मार्च में शामिल रहे। रास्ते में पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस मार्च का मकसद सिर्फ त्योहार की सुरक्षा नहीं था बल्कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद माहौल को फिर से सामान्य और भरोसेमंद बनाना भी था।
अधिकारियों ने साफ कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ रहती है। ऐसे में हर संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि खरीदारी करने वाले लोगों को दिक्कत न हो।