डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को डेलापीर मंडी समिति में केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें पीसीएफ के केंद्र पर प्रभारी तैनात नहीं मिला। इस पर डीएम ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा और अरुण कुमार को बतौर केंद्र प्रभारी नियुक्त कर दिया। डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि किसानों को धान बेचने के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्रों का जायजा लेते रहें।
जिले में 1 अक्टूबर से धान खरीद के लिए पीसीएफ, यूपीएसएस, एफसीआई समेत छह एजेंसियों के 122 केंद्र खोले हैं। शुक्रवार दोपहर डीएम अविनाश सिंह अचानक डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय आदि के साथ डेलापीर मंडी निरीक्षण के लिए पहुंचे। डीएम ने मंडी समिति में बने केंद्रों पर खरीद की विस्तृत समीक्षा की और साफ-सफाई, मापक यंत्रों की कार्यशीलता, बारदाने की उपलब्धता और तौल व्यवस्था को जांचा। धान बिक्री करने आए किसानों से फीडबैक लिया।
पीसीएफ के केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने डिप्टी आरएमओ से कारण पूछा तो बताया कि जिला प्रबंधक पीसीएफ को पहले ही बताया जा चुका है, लेकिन केंद्र प्रभारी अभी भी अनुपस्थित है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से केंद्र प्रभारी के नहीं आने का पता चलने पर डीएम के निर्देश पर जिला प्रबंधक ने सहायक निबंधक सहकारिता से अनुमति प्राप्त कर तत्काल अरुण कुमार को केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया।