जनपद के बाजना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डेयरी गोदाम के अंदर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर का खुलासा हुआ है। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और दो दवाओं के नमूने भरने के साथ करीब ₹32 हजार की दवाएं सीज कर दीं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय की गई जब खाद्य सुरक्षा विभाग बाजना में एक अन्य अभियान चला रहा था। उसी दौरान सूचना मिली कि राकेश डेयरी गोदाम परिसर में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक तुरंत मौके पर पहुंचे और डेयरी के भीतर बने गोदाम की जांच की।
जांच में विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाएं मिलीं, जिनका रखरखाव और बिक्री पूरी तरह अवैध पाई गई। जानकारी के मुताबिक, यह मेडिकल स्टोर जगवीर नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो मौके से फरार मिला। वहां मौजूद व्यक्ति जितेंद्र सिंह से जब लाइसेंस और अनुमति पत्र के बारे में पूछा गया, तो वह कोई जानकारी नहीं दे सका।
औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई पुख्ता सूचना के आधार पर की गई है। गोदाम में बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण और बिक्री करना औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत गंभीर अपराध है। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस तरह के अवैध मेडिकल स्टोर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। कई बार बिना प्रमाणित दवाएं या एक्सपायर्ड दवाएं मरीजों तक पहुंच जाती हैं। प्रशासन का कहना है कि जिले में ऐसे सभी अवैध मेडिकल प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।