दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम द्वितीया और देव दीपावली पर्वों को लेकर मथुरा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सख्त अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर जिलेभर में बिना नंबर प्लेट, ढाटा बांधकर चलने वाले संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की व्यापक चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान नगर एवं देहात क्षेत्र के सभी थानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल 443 वाहनों का चालान किया और 25 वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस का उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकना और सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।
साथ ही, यातायात पुलिस मथुरा ने भी विशेष अभियान के तहत सख्त कदम उठाए। ई-रिक्शा और टेंपो चालकों पर कार्रवाई करते हुए बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना परमिट, बिना फिटनेस, सड़क पर सवारी बैठाने, ओवरलोडिंग और गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध 10 वाहनों का चालान और 101 ई-रिक्शा व टेंपो सीज किए गए।
यह अभियान 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक लगातार जारी रहा। इस अवधि में कुल 980 वाहनों, ई-रिक्शा और टेंपो का ई-चालान किया गया, जिनमें से 452 ई-रिक्शा और टेंपो सीज किए गए। पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि आम जनता और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना भी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो और सुरक्षा, व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए।