Friday, January 30, 2026

Kasganj News: दीपावली पर शांति और सुरक्षा को लेकर कासगंज पुलिस सतर्क

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 19, 2025

Kasganj News: दीपावली पर शांति और सुरक्षा को लेकर कासगंज पुलिस सतर्क

जागरण टुडे, गंजडुंडवारा (कासगंज)

दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज जैसे प्रमुख पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। थाना क्षेत्र की सभी चारों बीटों और कोबरा टीम को बायरलैस हैंडसेट से लैस किया गया है, जिससे पुलिस कर्मी अब रीयल टाइम संचार के माध्यम से बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेंगे।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि प्रत्येक बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों को हैंडसेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। इससे पर्व के दौरान सुरक्षा निगरानी और आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता बढ़ेगी।

इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीओ संदीप वर्मा ने की। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संघ पदाधिकारियों, वार्ड प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। नागरिकों ने दीपावली पर शांति, स्वच्छता और संयम के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया। साथ ही सुझाव दिया कि मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की जाए और फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित हो।

सीओ वर्मा ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी को सभी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा एच.एन. इंटर कॉलेज मैदान को आतिशबाजी बिक्री के लिए अधिकृत स्थल घोषित किया गया है, जहां केवल 24 लाइसेंसधारी दुकानदारों को ही स्टॉल लगाने की अनुमति दी गई है। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा मानकों और नियमों का पूर्ण पालन करें।

उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान मुख्य बाजार, मंदिरों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास पुलिस बल की विशेष निगरानी रहेगी। यातायात सुचारू रखने के लिए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग और पैदल गश्त की जाएगी। सीओ ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि दीपावली का उत्सव सुरक्षित और उल्लासमय रहे।

बैठक में कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी, उपनिरीक्षकगण, व्यापारी संघ पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.