जनपद बरेली के मीरगंज में दीपावली के शुभ अवसर पर स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर इ्रटर कॉलेज परिसर रंगों, उमंग और रचनात्मकता से जगमगा उठा। कला विभाग की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कला से ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा विद्यालय सौंदर्य और सकारात्मक उर्जा से भर गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक, पर्याबरण, भारतीय संस्कृकति और देवी-देवताओं की झलक प्रस्तुत करती रंगोलियां बनाकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय में दीपों की रोशनी और रंगों की महक ने एक अदभुत बताबरण तैयार कर दिया।
कुल 31 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं का उत्साह बर्धन करते हुए उन्हें अपने कौशल को और निखारने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/प्रबंधक डॉ सत्यवीर गंगवार और निदेशक पंकज गंगवार ने सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। तथा विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रंगोली केवल कला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की पहचान है- इसमें अनुशासन, सृजन और सौंदर्य तीनों का संगम होता है।
निर्णायक मण्डल में वरिष्ठ शिक्षक नूतन लाल, राकेश चन्द पाठक संजीव कुमार और अनुज कुमार, एवं सुनीता गंगवार शामिल रहीं। और सभी ने छात्राओं की सृजनात्मकता की सराहना की।
कार्यक्रम का संयोजन कला शिक्षक नूतन लाल और समस्त स्टाफ का सहयोग से से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अंत में प्रधानाचार्य आदेश गंगवार ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। और कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के आत्म विश्वास और कला के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।