दीपावली पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को एडीजी जोन रमित शर्मा और डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला। इसमें एसपी सिटी मानुष पारीक, शहर के सभी सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस- पीएसी के जवान शामिल रहे।
फ्लैग मार्च की शुरुआत कुतुबखाना चौराहे से हुई, जो बड़ा बाजार, आलमगीरीगंज, साहू गोपीनाथ स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और नागरिकों से संवाद किया और लोगों से शांति, भाईचारा और सुरक्षा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि दीपावली और धनतेरस पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थानों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के प्रमुख बाजारों और धार्मिक स्थलों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, और सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि बाजारों और पूजा स्थलों के आसपास यातायात सुचारू रहे।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को सुदृढ़ करना है। लोग आपसी मेलजोल से त्योहार मनाएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।