दीपावली के उल्लास भरे माहौल में बीच मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। शनिवार को श्रीमती कमला देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज, हुरहुरी (मीरगंज) में छात्राओं को आत्म विश्वास और नेतृत्व का अनुभव देने हेतु एक दिन की प्रधानाचार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मीरगंज के ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार के आशीर्वाद एवं मार्ग दर्शन में कॉलेज की मेधावी छात्रा काजल पुत्री मानसिंह निवासी गांव सिरोधी अंगदपुर को एक दिन की प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। काजल ने पूरे आत्म विश्वास के साथ विद्यालय की प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालीं। शिक्षकों से संवाद किया और विद्यालय संचालन की प्रक्रिया को गहराई से समझा।
काजल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा- "कि आज मुझे महसूस हुआ कि एक संस्था का संचालन कितना जिम्मेदारी भरा कार्य है। मैं भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं"।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने उपहार देकर सम्मानित किया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित कियां। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रेमपाल सिंह गंगवार एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम ने मिशन शक्ति जैसे अभियानों को छात्राओं की प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम बताया। और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्ति किया।