धनतेरस के शुभ अवसर पर मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज,शाही, तहसील मीरगंज (बरली) में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में रंग बिरंगी रंगोलियो से सजा नजर आया, जहां छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक डॉ दिनेश गंगवार और अध्यक्षा प्रमिला गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्बलन कर किया। उन्होंने छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि रंगोली न केवल एक कला है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच का प्रतीक भी है। स्वच्छता को थीम बनाना समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक है।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने अलग-अलग डिजाइनों और रंग संयोजन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान, पर्याबरण संरक्षण, और दीपावली की खुशियों को प्रदर्शित किया। निर्णायकों ने रचनात्मकता, सटीकता और विषय प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
प्रथम पुरस्कार बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शालिनी और रूबी को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सिदरा फातिमा तथा तृतीय पुरस्कार बीए तृतीय सेमेस्टर की हिमानी को प्रदान किया गया।
विजेता छात्राओं को प्रबंधक डॉ दिनेश गंगवार और अध्यक्षा प्रमिला गंगवार द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश पांडेय, शिक्षकगण डॉ शबाब मियां, विपिन पांडेय, मुनेंद्र गंगवार, दीक्षा, किरन एवं कंचन शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ पांडेय ने छात्राओं को आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्बांगींण विकास में सहायक होते हैं।