जागरण टुडे, कासगंज।
कासगंज जनपद में धनतेरस के दिन ठंडी सड़क स्थित आरके टी स्टॉल कैफे में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही इस टी कैफे का उद्घाटन हुआ था, लेकिन शनिवार को अचानक आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावट सामग्री जलकर राख हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही धुआं चारों ओर फैल गया और आस-पास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए फायर सिलेंडर और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन दुकान में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। लोगों में इसको लेकर नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से फायर विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
वर्जन
अग्नि शमन अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कैफे में आग की सूचना मिलते ही दो दमकल की गाडियां भेजे गई थी। गाडियों ने आग पर काबू पाया है। गैस सिलेंडर लीकेज होने से आगजनी की घटना घटित हुई थी।