त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब धनतेरस की रात कुतबपुर गांव में गलियां देने से मना करने पर एक मजदूर की पीटकर हत्या कर दी गई। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने 30 वर्षीय राम भरोसे उर्फ सेवाराम को घेरकर ट्रैक्टर की पटिया से बेरहमी से पीटा। सीने पर जोरदार प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर के तहत दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है !
बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतबपुर के रहने वाले रामभरोसे बरेली में रंगाई पुताई का काम करते थे। शनिवार शाम वह धनतेरस के मौके पर मजदूरी करके घर लौटे थे। रात करीब 8 बजे गांव के ही कुछ युवक शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौज करने लगे। रामभरोसे ने उनके घर के आगे गलियां देने से मना किया तो बौखला गए और रामभरोसे पर हमला कर दिया।
मृतक के भाई चंद्रप्रकाश ने बताया कि गांव के आनन्द प्रकाश नया रूटावेटर लेकर आया था। वह अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान वे लोग जोर जोर से गलियां बक रहे थे। गाली गलौज सुनकर रामभरोसे घर से बाहर निकले और उन लोगों से गलियां देने से मना किया। इसे लेकर उनकी आरोपियों से कहासुनी हो गई, इससे गुस्साए आरोपियों ने ट्रैक्टर की पटिया से रामभरोसे पर हमला कर दिया। हमले में उनके गिरते ही एक आरोपी ने उनकी गर्दन पर पैर रख दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
सूचना पर मीरगंज कोतवाली पुलिस गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रामभरोसे को सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि कुतबपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। और मृतक के भाई चंद्रप्रकाश की तहरीर के तहत दो महिलाओं सोनिया , रामकली एवं आनंद प्रकाश, रामेश्वर, लालता प्रसाद, जगतपाल निवासी गाँव कुतबपुर के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ! एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है ।