जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रामलीला मेला देखकर लौट रहे युवक की हत्या की घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। पूछताछ के बाद चारों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि एक अभी फरार है। पुलिस की जांच में मृतक अभिषेक के पिता की ओर से कराई गई नामजदगी झूठी पाई गई।
15 अक्टूबर की रात मेले से लौटते वक्त की गई थी हत्या
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परस्पुर निवासी रिटायर्ड फौजी का बेटा अभिषेक 15 अक्टूबर की शाम पड़ोस में लगा रामलीला मेला देखने गया था। उसी रात घर लौटते समय गांव के पास ही चार लोगों ने अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृकक अभिषेक के पिता ने रंजिश के चलते रजऊ परसपुर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला दूसरा निकला। दरअसल हमलावरों ने अभिषेक के दोस्त विकास को भी घायल कर दिया था। पुलिस ने विकास से पूछताछ की तो शराब पीने के दौरान देहजब्ती गांव के लोगों से झगड़ा होने की बात सामने आई।
नवदिया देहजब्ती गांव के लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने रविवार को पुलिस लाइन में आोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अभिषेक अपने दोस्त विकास, प्रमोद और बबलू के साथ रामलीला मेला देखने गया था। वहां से लौटते समय रास्ते में अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। बिथरी चैनपुर पुलिस ने घटना का खुलासा करने के बाद चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें गोपी पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी गांव नवदिया देहजब्ती थाना बिथरी चैनपुर, उसका भाई दीपक बाबू, दोस्त हुकुम सिंह पुत्र लालसिंह निवासी ग्राम नवदिया देहजब्ती और रोनक पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम नवदिया देहजब्ती थाना बिथरी चैनपुर हैं।
शराब पीने के दौरान गिलास गिरने पर हुआ था विवाद
पूछताछ के दौरान पुलिस को हत्यारोपी गोपी ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात वह और उसका भाई दीपक बाबू, दोस्त हुकुम सिंह भिन्डोलिया भट्टी पर शराब पी रहे थे। उनके सामने चार अन्य व्यक्ति बैठे शराब पी रहे थे, जिनमें एक का हाथ लगने से हमारा शराब का ग्लास गिर गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर दोनों पक्ष अलग हो गए। फिर दोनों पक्ष वहां से चले गए। मगर गोपी ने अपने मन में बदला लेने की ठान ली। उसने फोन करके अपने भाई राजन और रोनक पुत्र शेर सिंह को बुला लिया। उन्होंने रजऊ अड्डे पर जाकर अभिषेक और उसके साथी विकास को घेरकर मारपीट की और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारोपी गोपी, दीपक, रौनक और हुकुम सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
एसपी नार्थ ने बताया कि हत्यारोपियों से आला कत्ल बरामद हुआ है। पुलिस टीम में बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल, एसआई अंकुर कुमार रथाना, पवन कुमार शर्मा, मनवीर कुमार, हेड कांस्टेबल जाने आलम पासा, कांस्टेबल विजिल मलिक, सचिन मलिक, मुकुल चौधरी आदि शामिल रहे।