विकास श्रीवास्तव
बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत लभारी गांव से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें एक गरीब युवक की रोज़गार का जरिया बन चुकी बुग्गी को स्थानीय दुकानदार ने तोड़ दिया। यह घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
पीड़ित बाबू पुत्र बली मोहम्मद, जो शादी-ब्याह में बुग्गी चलाकर अपनी आजीविका चलाता है, ने बताया कि उसने ब्याज पर रुपये लेकर करीब ₹1,00,000 की लागत से बुग्गी बनवाई थी। रविवार को उसने अपनी बुग्गी लभारी रोड पर सड़क किनारे खड़ी की थी, तभी पास में खाद-बीज की दुकान चलाने वाले अमित यादव ने बिना किसी स्पष्ट कारण के बुग्गी को तोड़ डाला।
पीड़ित बाबू का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी दुकानदार ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकियाँ भी दीं। इस घटना के बाद पीड़ित मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसकी रोज़ी-रोटी उसी बुग्गी पर निर्भर थी।
बाबू ने कादरचौक थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि बाबू एक शांत स्वभाव का मेहनती इंसान है और इस तरह की घटना उसके लिए बहुत बड़ा आघात है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से भी मदद की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है।