पटियाली क्षेत्र के बीनपुर गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ी, प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को संभाला
जागरण टुडे कासगंज।
थाना पटियाली क्षेत्र के ग्राम बीनपुर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की एक उंगली टूटी हुई देखी। प्रतिमा के साथ हुई इस असंवेदनशील हरकत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रदीप कुमार विमल, क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप वर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह शरारती तत्वों की हरकत प्रतीत होती है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाने का दिया आश्वासन
इस बीच, प्रशासन ने जनभावनाओं का सम्मान बनाए रखने के लिए नई अंबेडकर प्रतिमा मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी ताकि सामाजिक सौहार्द और सम्मान की भावना बनी रहे।
पुलिस बनाये हुए नजर
फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार घटनास्थल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।