दीपावली के त्योहार पर नए बिजली कनेक्शन की चाह रखने वालों को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने नए कनेक्शन की दरें बढ़ा दी हैं। अब शहरी क्षेत्र में एक किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा भुगतान करना होगा। पहले जहां शहरी उपभोक्ताओं को करीब दो हजार रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब उन्हें 6016 रुपये खर्च करने होंगे।
नए आदेशों के तहत अब हर नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय शासन स्तर से लिया गया है और इसे दीपावली से पहले ही लागू कर दिया गया है।
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए लगभग 1100 रुपये का शुल्क लिया जाता था, जबकि शहरी उपभोक्ताओं से दो हजार रुपये तक का चार्ज किया जाता था। लेकिन अब नए रेट लागू होने से उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है।
बिजली विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने वाले नए उपभोक्ताओं को तब यह जानकारी मिली जब विभागीय जेई (जूनियर इंजीनियर) मौके पर निरीक्षण के बाद रिपोर्ट लगाकर फीस जमा करने का निर्देश देने पहुंचे। इसके बाद उपभोक्ताओं को बताया गया कि नए आदेशों के अनुसार बढ़े हुए शुल्क लागू हो चुके हैं।
अधिशासी अभियंता अंकित गंगवार ने बताया कि शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब हर नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी होगा। बढ़ी हुई दरें फिलहाल शहरी क्षेत्र में लागू की गई हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में पहले जैसी दरें लागू रहेंगी।
त्योहार के सीजन में बढ़ी दरों के चलते उपभोक्ता नाराज हैं। लोगों का कहना है कि दीपावली जैसे मौके पर जब खर्च पहले से बढ़ा हुआ है, तब बिजली विभाग की ओर से दरें बढ़ाना आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है।