पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वातावरण भावुक और गर्व से भरा रहा। कार्यक्रम में बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शहीदों की याद में दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि पुलिस बल के जवान हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। वे अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें अपने कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर देता है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि “शहीद पुलिसकर्मी हमारे लिए आदर्श हैं। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।” उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है कि वह समाज की सेवा में निष्ठा, ईमानदारी और मानवता के मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दे।
इस दौरान एएसपी, सीओ, थाना प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। शहीदों की याद में पूरे पुलिस लाइन परिसर में गमगीन परंतु गर्वपूर्ण माहौल रहा। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर अपने शहीद साथियों को नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों को विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह श्रद्धांजलि समारोह न केवल शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर बना, बल्कि पुलिस बल के कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सेवा भावना से परिपूर्ण चरित्र की झलक भी दिखा गया।