जनपद बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई डीसीएम गाड़ी (UP 27 BT 8276) को भी कब्जे में लिया है। यह बरामदगी थाना बारादरी की इतिहास की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन एवं एसपी सिटी और सीओ सिटी तृतीय के मार्गदर्शन में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे की टीम को यह सफलता मिली।
बीती रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि डोहरा रोड पर एक डीसीएम गाड़ी में भारी मात्रा में मार्फिन की डिलीवरी होने वाली है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने टीम के साथ घेराबंदी कर सिराज अहमद पुत्र नवी अहमद निवासी मौरानपुर कटरा, शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी सुरेन्द्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी देवचरा, थाना ममौरा, बरेली मौके से फरार हो गया।
पंजाब, नागालैंड और हरियाणा से की जा रही थी तस्करी
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी सुरेन्द्र शर्मा के साथ पंजाब, नागालैंड और हरियाणा से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। डीसीएम गाड़ी में नशे का माल छिपाने के लिए एक गुप्त केबिन बनाया गया था। जांच में पता चला कि फरार आरोपी सुरेन्द्र शर्मा पहले भी NDPS एक्ट में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि थाना बारादरी की यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी सफलता है, जिसने नशे के नेटवर्क को करारा झटका दिया है।