संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घर में बिजली के तार से मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जागरण टुडे,कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किसरौली में सोमवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के हाथ में बिजली का तार लिपटा मिला, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश (62) पुत्र राम प्रसाद गांव किसरौली का निवासी था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित किराए के कमरे में गया था। देर शाम जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ओमप्रकाश कमरे के भीतर जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके हाथ में बिजली का तार लिपटा हुआ था। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि ओमप्रकाश की मौत दुर्घटनावश नहीं हुई, बल्कि किसी ने उसकी हत्या कर शव के पास बिजली का तार रखकर घटना को करंट लगने से मौत का रूप देने की कोशिश की है। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र रूपकिशोर (30), अरविंद (40), हितेंद्र (25), राजेश (35) तथा एक अविवाहित 18 वर्षीय पुत्री है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी घटना को संदिग्ध बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।