दीपों के त्यौहार दीपावली की रात जहां पूरे क्षेत्र में रोशनी और खुशियोंं का माहौल था, वहीं कई परिवारों के लिए यह रात दर्द और आंसू लेकर आई। अलग-अलग इलाकों में पटाखे फटने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए और कुछ के हाथ बुरी तरह झूलस कर जख्मी हो गये। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, सोनू पुत्र नेमचंद्र, निवासी मोहल्ला मालीपुरा, कस्बा मीरगंज पटाखा फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका हाथ बुरी तरह जख्मी है। वहीं निखिल कुमार पुत्र विनीत कुमार निवासी मोहल्ला रतनपुरी और उनकी पत्नी प्राची सिंह भी पटाखे की चपेट में आने से झुलस गए।
इसके अलावा, दुर्गेश पाण्डेय पुत्र सत्यनरायण पांडेय निवासी खाटू श्याम मंदिर, मीरगंज के हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। गोपी पुत्र सेवा राम निवासी गांव चुरई दलपतपुर के हाथ बुरी तरह से झुलस गये हैं। वहीं सिपाही अंकित पुत्र अरविंद, थाना मीरगंज में तैनात रहते हुए डयूटी के दौरान पटाखा फटने से झुलस गए।चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायलों का इलाज जारी है, निनमें से दो की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आतिशबाजी के दौरान सतर्कता बरतें, बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें। और सुरक्षा के नियमों का पालन करें दीपावली की खुशी में जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।