जनपद शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार रात करीब 08 बजे की बताई जाती है। इसकी सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी ने मौका मुआयना किया। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार कांट थाना क्षेत्र के गांव सप्तयारा निवासी 25 वर्षीय ओमकार को मंगलवार शाम करीब 8 बजे गांव के बाहर कुछ लोगों ने घेर लिया और लाठियों से जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे इससे पहले हमलावर फरार हो गए। ओमकार को फौरन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक ओंमकार अपने गांव की एक किशोरी को अगवा करके ले गया था। किशोरी के परिवार वालों ने ओमकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपी ओमकार को जेल भेज दिया था। इससे ओमकार कई माह तक जेल में रहा, जिसके बाद जमानत पर छूट गया। आरोप है कि जेल जाने के बावजूद ओमकार से किशोरी के परिवार वाले रंजिश मानते रहे
मंगलवार शाम ओमकार गांव के बाहर गया था। तभी उसे विरोधी पक्ष के लोगों ने घेर लिया और लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिवार वालों से जानकारी की। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ओमकार की हत्या की गई है। पुलिस को मौके पर लाठी-डंडे भी मिले हैं। पुलिस लाइन से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए है। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है।