जागरण टुडे,कासगंज।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए निर्धारित मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर स्थित दुकानों पर एक लीटर पानी की बोतलें कथित तौर पर एमआरपी से ₹6 अधिक में बेची जा रही हैं। यात्रियों ने इस मनमानी पर गहरी नाराजगी जताई है और रेल प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
यात्रियों का कहना है कि जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी के चलते वे दुकानदारों से बहस नहीं कर पाते, जिसका फायदा उठाकर वेंडर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से उपभोक्ता संरक्षण कानून और रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, जिसके तहत किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचना दंडनीय अपराध है।
रेलवे के नियमों के अनुसार, स्टेशन परिसरों में यात्रियों को केवल ‘रेल नीर’ ब्रांड का पेयजल बेचा जाना चाहिए, ताकि उन्हें स्वच्छ और किफायती पानी उपलब्ध हो सके। इसके बावजूद प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अन्य ब्रांड की बोतलें अधिक कीमत पर बेचे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि एमआरपी ₹20 अंकित बोतल के लिए ₹25 से ₹26 तक वसूले जा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर किसी भी अधिकारी की नियमित निगरानी नहीं होती, जिसके कारण दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।
रेलवे बोर्ड ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं कि खाद्य पदार्थ और पेयजल की बिक्री निर्धारित एमआरपी पर ही की जाए। इसके उल्लंघन पर वेंडरों के खिलाफ भारी जुर्माने और अनुबंध रद्द करने तक की कार्रवाई का प्रावधान है। देश के कई प्रमुख स्टेशनों पर ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
यात्रियों ने रेल प्रशासन से अपील की है कि कासगंज स्टेशन पर तत्काल जांच कर दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल ‘रेल नीर’ पानी ही निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन को इस अवैध वसूली पर रोक लगाकर यात्रियों को राहत दिलानी चाहिए।