सिरौली इलाके के एक युवक को उधार के रुपये मांगना खासा महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवक ने उधार दिए रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।
जनपद बरेली के कस्बा सिरौली निवासी शाहबाज पुत्र इख़यार सिलाई का काम करता है। परिजनों के मुताबिक दिन पहले वहीं के मिक्की नाम के युवक ने शाहबाज से 1000 रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को शाहबाज ने अपने रुपये मिक्की से मांग लिए। इस पर मिक्की भड़क गया और अपने भाई असलम के साथ शाहबाज के पास पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने मिलकर शाहबाज से उसका मोबाइल और 2500 रुपये छीन लिए और मौके से भाग गए।
शाहबाज ने घर जाकर इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया। इस पर उसकी मां बुधवार सुबह शिकायत करने मिक्की के घर गईं। इतनी सी बात पर बौखलाए मिक्की, असलम और उनके कुछ साथी दोपहर में शाहबाज के घर जा धमके और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मिक्की ने चाकू निकालकर शाहबाज पर हमला कर दिया। चाकू उसके पेट में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे लहूलुहान पड़ा देख हमलावर मौके से भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर सिरौली थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची। मगर तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने घायल शाहबाज को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।