जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। बहोटा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस सेवा 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार गुडडू पुत्र किशन पाल (30 वर्ष), आशू पुत्र पप्पू (18 वर्ष), और सचिन पुत्र राजवीर (18 वर्ष), सभी निवासी गांव मुरली नगला थाना गंजडुंडवारा, गुरुवार सुबह अपने गांव से गनेशपुर स्थित चिरोला रोड पर बॉम्बे ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए निकले थे। उसी दौरान बहोटा गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर तालिब पुत्र मुन्ने खान (25 वर्ष) और सोहेल पुत्र इरशाद (22 वर्ष), निवासी कुरावली, जनपद मैनपुरी सवार थे।
दोनों बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गुडडू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चारों अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
गंजडुंडवारा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुडडू की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।