जागरण टुडे, सोरों
सोरों नगर के मोहल्ला टेडा नीम में बुधवार को बिजली आपूर्ति लाइन का एक तार टूटकर सड़क पर गिर गया। तार में लगातार करेंट प्रवाहित होने से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी विभागीय कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त हैं।
मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। कई बच्चे रोजाना इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं। तार में करेंट होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन को कई बार फोन करके सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि मौके पर टीम भेजकर खराब तार को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित आवागमन बहाल हो सके।