वंचित और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशियां भरने के उद्देश्य से भैया दूज का पर्व झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों के संग बड़े उल्लास के साथ मनाया। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के निःशुल्क शिक्षा केंद्र मथुरा परिवार द्वारा पन्ना पोखर झुग्गी बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में यह संदेश दिया कि "खुशियों पर सभी बच्चों का हक है।
सोसायटी के सदस्यों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच पहुंचकर भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार का आयोजन किया। बहनों ने अपने भाइयों को प्रेमपूर्वक टीका लगाकर मिठाई खिलाई और लंबी उम्र की कामना की। सोसायटी ने भी बच्चों को विभिन्न उपहार और आवश्यक सामग्री भेंट कर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया।
इस अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने कहा, "हमारा मानना है कि इन बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक संबल भी चाहिए। त्योहारों में शामिल न हो पाना उनके मन में हीन भावना पैदा करता है। यह आयोजन उन्हें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा महसूस कराने के लिए किया गया, ताकि हर खुशी में उनका पूरा अधिकार सुनिश्चित हो सके।"
कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण समिति मथुरा की सदस्य सीमा शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने सोसायटी की पहल की सराहना करते हुए कहा, "जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी का यह प्रयास सराहनीय है। बच्चों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे आयोजन उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत करते हैं। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी के इस मानवीय और भावनात्मक आयोजन ने बच्चों के चेहरों पर बड़ी मुस्कान बिखेर दी, जिससे पूरा माहौल उल्लास से भर गया।