जनपद रामपुर में बृहस्पतिवार 23 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अफरोज अली खां अपने कार्यकर्ताओं के साथ हम एकता मंच के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब सैफी खां से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
हाल ही में शादाब सैफी खां की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। अफरोज अली खां ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत संपर्क करें। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई, इसके बाद पूर्व विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ लौट गए।
वहीं दूसरी ओर, हम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब सैफी खां ने बताया कि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि “मैं आम जनता, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि मेरी तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही सभी मुझसे मिलने पहुंचे। कुछ दिन पहले नगर पालिका सदस्य ममून शाह भी मुझसे मिलने आए थे। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।”
शादाब खां सैफी ने सभी समर्थकों और नागरिकों को दीपावली और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा और आपसी एकता बनी रहे, यही सबसे बड़ी ताकत है।