Friday, January 30, 2026

Bareilly News : एसडीएम के निरीक्षण में बहुउददेशीय सहकारी समिति पर लटका मिला ताला, जताई कड़ी नाराजगी

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 24, 2025

Bareilly News :  एसडीएम के निरीक्षण में बहुउददेशीय सहकारी समिति पर लटका मिला ताला, जताई कड़ी नाराजगी
 उपजिलाधिकारी मीरगंज ने सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बरेली को भेजा पत्र।


रबी फसलों की बुआई हेतु वर्तमान समय में किसान खाद के लिए दर दर भटकता घूम रहा है। और समिति सचिव की मनमानी से किसान बेहद परेशान दिख रहा है। शुक्रवार को किसानों द्वारा की गई शिकायत पर निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम आलोक कुमार को तहसील कार्यालय के समीप वर्ती बहुउददेशीय सहकारी समिति मीरगंज पर ताला लटका मिला और सचिव समिति से नदारद। जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को रिर्पोट प्रेषित कर सचिव का स्पष्टीकरण तत्काल प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही हेतु लिखपढ़ी की है। 

बता दें कि क्षेत्रीय किसानों के द्वारा शिकायत की गई कि सचिव के उपस्थित न होने के कारण बहुउददेशीय ग्रामीण सहकारी समिति मीरगंज (बरेली) बंद है, जिससे कि किसानों को यूरिया आदि खाद क्रय करने में असुबिधा हो रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी आलोक कुमार समिति पर पहुंच गये तो उन्हें किसान मौजूद मिले लेकिन सचिव के गायब होने से समिति पर ताला लटका मिला।

एसडीएम ने सचिव का अनुपस्थित रहना सरकारी कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक करार दिया। और इस संबंध में बहुउउदेशीय ग्रामीण सहकारी समिति मीरगंज के सचिव का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बरेली को रिपो्रट प्रेषित की है। 

उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को किए गये निरीक्षण के दौरान बहुउददेशीय ग्रामीण सहकारी समिति मीरगंज पर ताला लटका मिला और समिति सचित अनुपस्थित पाये गये। इस संदर्भ में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बरेली को पत्र भेजकर सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु कहा गया है। और इस आशय की प्रति जिलाधिकारी बरेली को भी प्र्रषित की गई है। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.