बदायूँ जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी दी है कि एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड, देहरादून द्वारा बदायूँ जनपद के 15 ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए 30 दिवसीय भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह रोजगार मेला 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 25 नवम्बर 2025 तक चलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह भर्ती शिविर ब्लॉक स्तर पर निर्धारित तिथियों में आयोजित होंगे —
18 एवं 24 अक्टूबर: ब्लॉक कादरचौक
25 एवं 27 अक्टूबर: ब्लॉक म्याउँ
28 एवं 29 अक्टूबर: ब्लॉक उसावां
30 एवं 31 अक्टूबर: ब्लॉक जगत
01 एवं 03 नवम्बर: ब्लॉक बजीरगंज
04 एवं 07 नवम्बर: ब्लॉक बिसौली
08 एवं 10 नवम्बर: ब्लॉक आसफपुर
11 एवं 12 नवम्बर: ब्लॉक सहसवान
13 एवं 14 नवम्बर: ब्लॉक दहगवां
15 एवं 17 नवम्बर: ब्लॉक इस्लामनगर
18 एवं 19 नवम्बर: ब्लॉक अम्बियापुर
20 एवं 21 नवम्बर: ब्लॉक दातागंज
22 एवं 25 नवम्बर: ब्लॉक समरेर
यह भर्ती विकासखण्ड मुख्यालयों पर होगी, और किसी भी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक के शिविर में भाग ले सकते हैं।
भर्ती अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार (मो. 9758323438) ने बताया कि सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पदों के लिए शारीरिक योग्यता मानक — लंबाई 168 सेमी और सीना 80-85 सेमी निर्धारित है।
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं जीटीआई के किसी भी ट्रेड के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की एक महत्वाकांक्षी पहल है।
अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र और बायोडाटा के साथ अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएँ।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नम्बर 9758323438 पर संपर्क कर सकते हैं।