जागरण टुडे, कासगंज
रविवार सुबह जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र में कासगंज–सहावर मार्ग पर चांडी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीन नाबालिग युवकों की तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ऑटो में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों और ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बाइक चालक अर्जुन (17) पुत्र दिवारी लाल निवासी गांव मनैना, थाना गंगीरी, जनपद अलीगढ़ अपने गांव के साथियों आशीष (17) पुत्र श्रीपाल और विनीत (12) पुत्र सत्यप्रकाश के साथ रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव भीकनपुर से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि चांडी पुल के समीप अर्जुन को झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो में जा घुसी।
ऑटो में सवार खलील अहमद (30) पुत्र नईम खां और इमरान उर्फ मुन्ना (35) पुत्र मुस्तफा निवासी बिलराम गेट, कासगंज इस हादसे में घायल हो गए। दोनों ऑटो से कासगंज से गंजडुंडवारा की ओर जा रहे थे।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल कासगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद खलील अहमद और 12 वर्षीय विनीत को हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।