जागरण टुडे, कासगंज।
गोपनीय सूचना के आधार पर जिला कृषि विभाग की टीम ने मैसर्स सोलंकी खाद बीज भंडार, किसरोली रोड, हरनाठेर गढ़ी पर औचक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम नमूने संग्रहित कर जांच को भेजे हैं। वही दुकान को सीज कर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रेता गौरव सोलंकी पुत्र संतोष कुमार सोलंकी, निवासी हरसेना, मौके पर मौजूद मिले। जांच में प्रतिष्ठान के बगल स्थित गोदाम से मैसर्स कृमको निर्मित 09 बैग डीएपी और मै. आईपीएल निर्मित 07 बैग डीएपी बरामद हुए, जो भौतिक जांच में संदिग्ध पाए गए। साथ ही, मै. महक बायोटेक प्रा. लि., अलीगढ़ द्वारा निर्मित प्रतिबंधित बायो डीएपी के 37 बैग भी मिले। दोनों कंपनियों के डीएपी के नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिए गए और गोदाम को सील कर दिया गया है। उर्वरक विक्रेता गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी डां. अवधेश मिश्र कासगंज ने बताया कि नकली उर्वरक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।