जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज के ढोलना कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह नारायणी पुल के नीचे झाड़ियों में एक वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही ढोलना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बच्ची की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल बच्ची की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। यदि इस अवधि में शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
ढोलना पुलिस ने बताया कि शिनाख्त के लिए स्थानीय गांवों और आस-पास के क्षेत्रों में टीम लगाई गई है। वहीं, सीओ सिटी आंचल चौहान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि बच्ची की पहचान और घटना के कारणों का जल्द पता लगाया जा सके।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए।