जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में बीती रात एक युवक के घर में दबंगों द्वारा आग लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपियों ने रंजिश के चलते युवक के घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम जगदीशपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शोभाराम अपने घर में आठ वर्षीय बेटी के साथ सो रहा था। उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ मायके दौज करने गई हुई थी। दिनेश के अनुसार, रात लगभग 1 बजे अचानक घर में आग लग गई। उसने जब धुआं और आग की लपटें देखीं तो शोर मचाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में आग पर काबू पाया। दिनेश ने बताया कि किसी तरह उसने अपनी बेटी को बचाकर बाहर निकाला, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही बृजेश पुत्र रमेश सहित तीन अज्ञात लोगों ने रंजिशन उसके घर में आग लगाई है। पीड़ित ने बताया कि वह थाना ढोलना में नामजदों के खिलाफ तहरीर देगा।
ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक फैलने का खतरा पैदा हो गया था। हालांकि लोगों की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।