बरेली के मीरगंज कोतवाली इलाके के खादर में बसे गांव में एक नाबालिग छात्र के साथ कुछ दबंग युवकों ने अपमान जनक जाति सूचक गाली गलौंच के साथ जान लेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की, जिससे किशोर लहूलुहान हो गया। इस मामले में घायल के पिता की ओर से विगत देर रात्रि के दौरान पुलिस के तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मीरगंज के गांव सिरौधी अंगदपुर निवासी हजारी पुत्र वांदूराम के द्वारा थाना पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसका नाबालिग पुत्र वीरेंद्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। वह दीवाली के समय अपने घर लौटा था। उसका कहना है कि उसकी पुत्र विगत 26 अक्टूवर को रात्रि तकरीबन 8 बजे करीव वीरेंद्र गांव के चौकीदार के घर के समीप अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा था।
इसी दौरान गांव के ही रहने वाले दीपक के बुलावे पर गांव एवं आसपास गावों के तमाम युवक वहां पर हाथों मेंं लाठी डंडे और चाकू व तमंचा से लैस होकर आ धमके। और बिन बजह ही उसके पुत्र वीरेंद्र को जाति सूचक अपमान जनक गंदी गंदी गाली गलौंच करते हुए उसके साथ लात घूसों से मारपीट करने लगे। एक युवक ने उसके माथे पर लोहे की सरिया से बार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। और उसके बाद भी वीरेंद्र को जमीन पर गिराकर जान से मारने का प्रयास किया।
शोरगुल होने पर ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहं से रफू चक्कर हो गये। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गये। उसने मीरगंज पहुंचकर देर रात्रि पुलिस को तहरीर दी है।
उधर मीरगंज कोतवाली पुलिस का कहना है कि घायल किशोर का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।