Friday, January 30, 2026

Bareilly News: साइबर ठगाें पर कार्रवाई में ढिलाई न बरते पुलिस-डीआईजी

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 27, 2025

Bareilly News:  साइबर ठगाें पर कार्रवाई में ढिलाई न बरते पुलिस-डीआईजी

पंचायत चुनाव में और सतर्कता बरतने और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा


जागरण टुडे, बरेली। अपराध पर नकेल कसने और पंचायत चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को और दुरुस्त रखने के लिए सोमवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने रेंज चारों जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ बैठक की।

बैठक में डीआईजी ने कहा कि अपराधियों और माफिया पर लगातार कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, लंबित विवेचनाओं को जल्द निपटाने और गंभीर अपराधों में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआईजी ने महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, पॉक्सो, हत्या, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे मामलों की समीक्षा की और कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्पडेस्क और महिला बीट सिस्टम को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए। सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर डीआईजी ने ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में सही फीडिंग करने को कहा। उन्होंने थानों में जब्त माल और वाहनों के निस्तारण, पुलिसकर्मियों की पेंशन और मृतक आश्रित सेवायोजन मामलों की स्थिति भी जानी।

साइबर अपराधों पर डीआईजी ने चिंता जताते हुए हर थाने को इस पर सक्रिय रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों पर कार्रवाई में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों को सतर्क रहने, संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और शांति बनाए रखने के लिए सख्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए। बैठक में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के एसएसपी-एसपी शामिल रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.