सुबह से शाम तक छाए रहे बादल, बीच-बीच में होती रही हल्की बारिश — हवा में घुली ठंडक से कांपे लोग
जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज में मौसम ने मंगलवार को करवट बदल ली। अक्टूबर माह का 28वां दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। सुबह से ही आसमान में घने बादलों की परत छाई रही, जिससे दिनभर धूप नहीं निकल सकी। ठंडी हवाओं और बीच-बीच में हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक घोल दी।
सुबह करीब आठ बजे से ही आसमान में बादल मंडराने लगे और समय बीतने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को दिनभर कपकपी और सिहरन का अहसास हुआ। दोपहर में भी सूरज बादलों से नहीं झांक सका, जिससे कई इलाकों में घरों और बाजारों में हल्का अंधेरा छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने के कारण दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया।
कासगंज शहर के अलावा सहावर, पटियाली, सोरों और गंजडुंडवारा क्षेत्र में भी बूंदाबांदी का असर दिखाई दिया। किसानों ने बताया कि यह हल्की बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे जमीन में नमी बनी रहेगी।
शाम होते-होते हवा की नमी और ठंडक बढ़ने लगी, जिससे लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में आसमान साफ होने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।