जनपद रामपुर के रिठौंडा बाजार से चोरी हुई मोटर साइकिल को बरेली के मीरगंज पुलिस ने दो चालान काट दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि चालान काटने से पहले पुलिस ने वाहन के कागजात तक नहीं जांचे,जबकि बाइक चोरी का मुकददमा पहले से ही जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक में दर्ज है।
पीड़ित अरविंद सिंह पुत्र उग्रसेन निवासी गांव गंगापुर जदीद कोतवाली मिलक ने बताया कि उनकी बाइक यूपी 22 ए0एफ0 2753 को विगत 16 अक्टूवर 2025 की शाम लगभग 4 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इस संबंध में उन्होंने उसी दिन मिलक कोतवाली में वाइक चोरी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उसी दिन यानि 16 अक्टूवर को शाम 06.30 बजे उनकी चोरी की वाइक का चालान तहसील रोड मीरगंज (बरेली) में काट दिया गया।
इसके बाद भी पुलिस नहीं चेती और सूचना दिए जाने के बाद फिर 27 अक्टूवर को उसी वाइक का दूसरा चालान थाना मीरगंज कार्यालय के सामने काट दिया गया। जब वाइक मालिक के मोवाइल पर चालान के अलग अलग दो मैसेज आये तो वह सकते में रह गये। उन्होंने तत्काल सूचना देकर मीरगंज पुलिस से से जांच उपरांत कड़ी कानूनी कार्यवाही कीं गुहार भी की।अब पीड़ित ने 28 अक्टूवर को भी मीरगंज कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जांच उपरांत कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। चोरी की बाइक खुले आम नगर में घूमती रही और पुलिस ने उसे चालान करने के बाबजूद चोरी की रिर्पोट से मिलान तक नहीं किया।
इस संदर्भ में मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि चोरी हुई बाइक के संदर्भ में तहरीर आयी है। जल्द ही मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बता दें कि बाइक चोरी के मामले में पीड़ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथ हुई घटना को बताते हुए नजर आ रहे हैं !