जागरण टुडे, पीलीभीत। यूपी के जनपद पीलीभी में असम हाईवे पर गजरौला के पास ट्रक, पिकअप और डीसीएम की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसा मंगलवार देर शाम 8 बजे के बाद कस्बा गजरौला में थाना से कुछ दूरी पर हुआ। एक डीसीएम पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ आ रही थी, जो ट्रक टकरा गई। इस दौरान पिकअप सामने से आ रहे वाहन से टकराई। तीनों वाहन आपस में टकरा गए। पिकअप में सवार लोग वाहन में ही फंस गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। लोगों का कहना है कि पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद वाहनों में सवार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया।
हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिकअप चालक की पहचान बंडा शाहजहांपुर के निवासी पंकज (30), गाड़ी मालिक राजेंद्र निवासी रामनगर काॅलोनी बंडा शाहजहांपुर के रूप में हुई। जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है। इसके अलावा डीसीएम पर सवार एक संदीप विश्वकर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह भी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी की। एक मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है।
हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। इसके अलावा स्पीड भी काफी अधिक बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। देर रात तक अफसर मौके पर पड़ताल करते रहे। मृतकों के परिवार को भी सूचना भेज दी गई है। एसओ गजरौला ब्रजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। दो की शिनाख्त हो चुकी है, तीसरे का प्रयास किया जा रहा है। एक घायल को अस्पताल भिजवाया है। वाहन कब्जे में ले लिए है।