Friday, January 30, 2026

Bareilly News:पत्नी के जाने पर जहरीला पदार्थ खाने वाले अधिवक्ता की मौत

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 29, 2025

Bareilly News:पत्नी के जाने पर जहरीला पदार्थ खाने वाले अधिवक्ता की मौत

जागरण टुडे, बरेली। कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी के रहने वाले अधिवक्ता कमल कुमार सागर की पत्नी कोमल दो बच्चों को छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गईं। इससे आहत होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। कमल कुमार ने सोमवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिवक्ता के पिता ने प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के गांव चनेहटी निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बेटा कमल कुमार सागर बरेली की कचहरी में वकालत करता था। उसकी शादी मिलक नवदिया रामपुर निवासी कोमल से 2017 में हुई थी, जिससे दो बेटे दिव्यांश व शिवांश हैं। आरोप है कि उसकी पत्नी कोमल का चाल चलन खराब था। उसका ग्राम माजरा झिनझाना शामली मुजफ्फरनगर निवासी अमर कुमार के साथ अवैध संबंध था। साथ ही वह पूरे परिवार को लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी, जिससे उसका बेटा लंबे समय से प्रताड़ित था। 

आरोप है कि इस षड़यंत्र में उसका प्रेमी अमर कुमार, कोमल की मौसी सीमा और उसकी बेटी श्वेता भी इसमें शामिल थी। इन सब ने मिलकर कमल कुमार को इस कदर परेशान किया कि रविवार को कमल ने जहरीला पदार्थ का लिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। आत्महत्या करने के पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने इन चारों को अपने मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने सोमवार देर शाम अंतिम संस्कार करने के बाद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर बढ़ीं नजदीकियां

कमल ने अपने सुसाइड नोट में खुलासा किया कि उसकी पत्नी की दोस्ती युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और तीन महीने पहले पत्नी मायके जाने के बहाने उसके साथ फरार हो गई। कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया कि बहू पिछले छह महीने से प्रेमी से बात कर रही थी। तीन दिन पहले उसका फोन आया और उसने कहा मुझे तलाक चाहिए। एक प्लॉट बेचकर उसका रुपया दो और वह बच्चों को भी ले जाएगी।

सुसाइड नोट में लिखा-बुआ अब मैं समाज में क्या मुंह दिखाऊंगा

कमल की बुआ ऊषा देवी ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से बहुत परेशान था। उसने कहा था, बुआ अब मैं समाज को क्या मुंह दिखाऊंगा। इससे अच्छा तो मर जाना ही बेहतर है। परिवार के मुताबिक पत्नी पहले भी एक बार घर छोड़कर भाग चुकी थी, लेकिन 15 दिन बाद वापस लौट आई थी। सुसाइड नोट में लिखा है की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है। वह तीन महीने से उसी के साथ रह रही है। अब मैं ये सब सहन नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। 

कमल ने आगे लिखा मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को उनकी मां के पास किसी भी कीमत पर मत देना। अगर ऐसा हुआ तो उनके साथ भी अनहोनी हो सकती है। सुसाइड नोट के साथ उसने पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो और सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं। उधर, कोमल के पिता ने बताया कि जब उन्हें दामाद के जहर खाने की जानकारी मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जब अपनी बेटी को समझाने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी गालियां दीं।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.