रात में हुई चोरी की वारदात, सुबह दुकान खोलने पहुंचे स्वामी के उड़े होश — पुलिस को दी तहरीर, जांच शुरू
जागरण टुडे,कासगंज।
शहर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने एक किराना दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना से बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बाराहदारी घंटाघर के पास स्थित गंगा किराना स्टोर के स्वामी शिवम माहेश्वरी पुत्र अश्विनी माहेश्वरी, निवासी नल वाली गली, सहावर गेट (थाना क्षेत्र सदर कोतवाली), रोज़ाना की तरह बुधवार की सुबह करीब छह बजे दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर नीचे से कटा हुआ है। जब अंदर जाकर निरीक्षण किया, तो गले में रखे लगभग 10 से 15 हजार रुपए नकद और कुछ अन्य सामान गायब मिले।
दुकान स्वामी शिवम माहेश्वरी ने बताया कि वे प्रतिदिन की बिक्री के अनुसार गले में नकदी रखते थे, जिसे अज्ञात चोर रात में चोरी कर ले गए। चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया और आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि दुकान में अन्य कुछ जरूरी सामान भी चोरी हुआ है, जिसकी सूची दुकान स्वामी तैयार कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और चोरी की घटना पर नाराज़गी जताई। व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और इलाके में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मजबूत करने की मांग की।
दुकान स्वामी ने इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।