बदायूँ थाना उझानी क्षेत्र के कछला रोड पर मंगलवार की आधी रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक रोडवेज बस ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना 28/29 अक्तूबर 2025 की रात करीब 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार, ट्रक संख्या RJ11GB2368 के पीछे से रोडवेज बस संख्या UP78JT5528 ने जोरदार टक्कर मारी। बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 17 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना उझानी पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी उझानी भेजा गया।
जहाँ उपचार के दौरान बस चालक हाकिम सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी पुरामहाराज थाना सैया जनपद आगरा (उम्र 45 वर्ष) तथा यात्री धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम गोधना थाना घिरोर जनपद मैनपुरी (उम्र 46 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बदायूँ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं, दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों की ओर इशारा करता है।