बदायूँ अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुंवरगांव पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में लगातार अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, थाना कुंवरगांव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
पुलिस के अनुसार, 29 अक्तूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पनौटा रोड के पास से मुकेश कुमार पुत्र विद्यासागर निवासी वार्ड नं. 04, कस्बा व थाना कुंवरगांव, बदायूँ को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुंवरगाव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
थाना कुंवरगांव पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता में भरोसा और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।